जब Tiger आया Do Not Disturb मूड में, बीच सड़क लेट गया और....
Dec 29, 2022, 17:22 PM IST
Tiger Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni Viral Video) जिले के ग्राम खितौली उमरिया मार्ग पर एक बाघ सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया. बाघ का ये मूड देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा होने लगी. जब इसकी सूचना जिला वन अधिकारी को मिली तो उन्होंने बताया कि कटनी जिला बांधवगढ़ नेशनल रिजर्व पार्क के बॉर्डर से लगा हुआ है, जहां पर आए दिन ऐसी गतिविधियां देखी जाती है .इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही ड्रोन के जरिए इसकी निगरानी की जाएगी.लेकिन अगर गांव वालों को बाघ दिखे तो वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दें.