VIDEO: उफ्फ! चूक गया मौका... गुस्सा गया मगरमच्छ, देखें रिएक्शन
कई बार हमसे मौके चूक जाते हैं और हमारे हाथ अफसोस और खीज रह जाती है. इसका कारण कभी आलस तो कभी कोशिश में कमी होती है. ऐसा सिर्फ हमारे साथ बल्कि सभी के साथ होता है. अब यह वीडियो ही देख लीजिए. इसमें मगरमच्छ से जरा सी चूक हो गई और शिकार उसके हाथ से निकल गया. तालाब में शांत मगरमच्छ अपने शिकार की तलाश में था. उस तालाब से जेबरा नहाकर जा रहा था. मगरमच्छ भी पीछे ही था, लेकिन जरा सी चूक और उसका शिकार बाहर चला गया. शिकार चूकने के बाद मगरमच्छ का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. साफ जाहिर हो रहा है कि मगरमच्छ खीज गया. आप भी देखें पूरा वीडियो-