Viral Video: जब `हनुमान जी` को देख धीरेंद्र शास्त्री ने रुकवाया काफिला, देखें वीडियो
Bageshwar Dham: राजगढ़ में हनुमान की वेशभूषा में खड़े छोटे बच्चे को देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफिला रुकवा दिया. जिसके बाद अपनी गाड़ी में नन्हे हनुमान को बुलवाया और उसे माला पहनाने लगे. लेकिन नन्हे बालक ने माला पहनने से मना कर दिया और बिलक बिलक कर रोने लगा. बता दें कि पंडित धीरेंन्द्र शास्त्री का आज से तीन दिवसीय कथा का आयोजन खिलचीपुर में होने जा रहा है.