फोटो खिंचवाने की धुन में बहे मां-बाप! मासूम पुकारती रही मम्मी-मम्मी
Parents Swayed in Flood Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कपल द्वारा पानी की तेज धारा के बीच एक पत्थर पर पत्थर पर बैठकर मस्ती देखा जा रहा है. पत्थर से पानी के बार-बार टकराने और उनकी बेटी के उन्हें पुकारने के बावजूद, कपल बैठे हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी उन्हें 'मम्मी-मम्मी' चिल्ला रही है. आख़िरकार, तेज़ पानी कपल को बहा ले जाता है. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.