वर्दी वाले ने दिखाया रौब, बोला-झूठे केस में थाने में कर दूंगा बंद
Sep 09, 2022, 19:20 PM IST
Rajgarh news: एक महिला को युवक ने कुछ पैसे दिए थे और युवक द्वारा महिला से वापस पैसे वापस मांगे जा रहे थे लेकिन महिला युवक के पैसे नहीं लौटा रही थी. महिला के समर्थन में एक पुलिसवाला आ गया तो उसने युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली.