Viral Video: एग्जाम देने के लिए उफनती को किया पार, भाईयों ने भी दिया साथ
Sep 10, 2022, 15:42 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की उफनती नदी में है और कुछ लोग उसकी मदद कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो आंध्र प्रदेश के गजपतिनगरम मंडल के मारिवलासा मारिवलासा गांव की रहने वाली तड्डी कलावती का है जो चंपावती नदी को पार रही है. उसे एग्जाम देने जाना था तो उफनती नदी में कूद गई. भाईयों ने उसको सहारा दिया और उसे तैराकर दूसरे किनारे पर पहुंचाया.