Viral Video: पत्थरों के नीचे दबा था अजीब जीव! पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया
Animal Viral video: एक चौंका देने वाले वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. बता दें कि इस वीडियो में पत्थरों के नीचे एक रहस्यमय जीव को छिपे हुए देखा जा सकता है. चमकती आंखों वाला यह प्राणी दबे हुए भी छिपने का प्रयास कर रहा है.