Viral Video: रात भर बाघिन को बकरी समझकर सहलाती रही महिला, सुबह उठी तो फिर ये हुआ
Viral Video: पीलीभीत में बाघिन का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में शहर के करीब पहुंची बाघिन ने गांव में घुसकर बकरी को मार डाला. बाघिन ने घर में घुसकर बकरी को मार डाला. वहां चारपाई के पास आराम करने लगी. हैरत की बात ये कि चारपाई पर लेटी महिला बाघिन को बकरी समझकर सहलाती रही. सुबह महिला को बाघिन का अहसास हुआ तो वह चीखकर भाग गई. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. गांव वालों ने बाघिन को देखा और इधर उधर भागने लगे. इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघिन को घेर लिया है.इसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, जी मीडिया इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि इस घटना का ये वीडियो है या नहीं.