Viral Video: इस शख्स ने कर दिया कमाल! `जॉनी जॉनी यस पापा` को शास्त्रीय संगीत के अंदाज में गाया
viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने बचपन की पसंदीदा कविता "जॉनी जॉनी यस पापा" को एक नई शैली में गाया है. बता दें कि शख्स ने इस कविता को शास्त्रीय संगीत के अंदाज में गा रहा है. वीडियो में, पांच लोग एक ग्रुप में बैठे हैं. एक शख्स बीच में बैठा है और वह कविता गा रहा है. उसके अगल-बगल बैठे लोग हार्मोनियम और तबला बजा रहे हैं. शख्स कविता को इतनी खूबसूरती से गा रहा है कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.