Viral Video: बास्केटबॉल प्लेयर्स की तरह बॉल ड्रिबल करता है ये पप्पी, वीडियो देखने के बाद आप भी मान जाएंगे
Jan 18, 2023, 23:45 PM IST
Puppy Viral Video to Dribble The Ball: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिल्ला एक बड़ी गेंद को ड्रिबल करता नजर आ रहा है. बता दें कि ये क्यूट पप्पी बास्केटबॉल प्लेयर्स की तरह बॉल को ड्रिबल कर रहा है.इसलिए नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.वीडियो को Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया है.