Viral video: तीन सींग वाले सांड ने उड़ाए सभी के होश, वीडियो देख नहीं होगा यकीन...
Feb 06, 2023, 09:11 AM IST
सोशल मीडिया पर आपने सांड की लड़ाई (bull Fight) के वीडियो तो बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन क्या आपने 3 सींग वाले सांड (teen sing wala saand) को देखा है? जवाब होगा नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्वीटर यूजर @NarendraNeer007 ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीन सींग वाले सांड को साफ देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो की क्या सच्चाई है, तो नहीं जानते लेकिन अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए video