Viral video: बाघ के इलाके में दूसरे बाघ ने मारी एंट्री, भयकंर हुई लड़ाई, एक गंभीर घायल
शहडोल में दो बाघों के वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ गंभीर रुप से घायल हो गया. अब दूसरा बाघ भी इस क्षेत्र में विचरण करने लगा है. जिसे लेकर वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट रहने को कहा है. पूरा मामला उत्तर वन मंडल के जयसिहनगर रेंज के लखनपुर बीट कंपार्टमेंट 405 का है. वहीं गौरव चौधरी डीएफओ उत्तर वन मंडल ने बताया कि गंभीर घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से टीम बुलाई गई है. देखिए VIDEO