Watch: उफनती सिंदूर नदी में बह गया लोडेड ट्रक
Aug 09, 2022, 17:51 PM IST
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में उफनती नदी में लोडेट ट्रक बह गया. भारी बारिश के कारण सिंंदूर नदी उफान पर थी. पुल के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा था. ड्राइवर ने पुल से ट्रक निकालने की कोशिश की तो ट्रक बह गया. पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर ड्राइवर को बाहर निकाला.