Viral Video: इसको कहते हैं हिंदुस्तानी महिलाएं बिना माचिस की तीली जलाए ही फोड़ देती हैं बम
Mar 13, 2023, 15:39 PM IST
Viral Video: (social medai) सोशल मीडिया पर दो (desi womens) महिलाओं का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता हैं. दो महिला एक दूसरे को बिना हाथ लगाएं ही ताबड़तोड़ लाठी बरसा रही हैं. लोग महिलाओं की लड़ाई देखकर हैरान हैं महिलाएं के लड़ने का तरीका बिल्कुल निराला, बिना हाथ-पैर लगाए झगड़ा कर रही हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)