VIDEO: भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम से ग्रामीणों ने की मारपीट, बिना जांच किये भागे अधिकारी
Dec 09, 2020, 18:10 PM IST
जांजगीर चांपा जिले के किरारी ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने पहुंची प्रशासनिक टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों से ग्रामीण भिड़ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. गांव के पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसके बाद जब यहां टीम जांच करने पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासनिक टीम जांच किए बिना ही गांव से भाग निकली.