सरसों के खेत में देखिए गांव की लड़की का डांस, छुपकर खेत में बनाया वीडियो
Dec 13, 2022, 16:26 PM IST
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है,वायरल इस वीडियो में ये लड़की सरसों के खेत में गजबण पानी ने चाली पर जोरदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई लकड़ी के डांस और फेस एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए लड़की एक ये वायरल डांस वीडियो...