दूल्हे ने स्टेज कहा बारात लेकर जा हूं वापस नहीं करनी शादी, दुल्हन है पतली
Jan 01, 2023, 14:11 PM IST
सोशल मीडिया पर शादी के बहुत सारे वायरल वीडियो को हम देखते हैं. अब ठीक ऐसा ही शादी का एक बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा स्टेज पर दुल्हन से शादी करने से इंकार कर देता है दूल्हा कहता है 'मैं बारात लेकर वापस जा रहा हूं 'लड़की बहुत पतली है.जिसपर दुल्हन को भी खूब गुस्सा आता है. देखिए फिर क्या कहती है दुल्हन...