साली ने शादी में जीजू के साथ किया मज़ाक, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Dec 31, 2022, 15:44 PM IST
साली-जीजा का रिश्ता काफी अनोखा रिश्ता होता है जहां मज़ाक होने के साथ- साथ प्यार भी खूब होता हैं अब ऐसे में सोशल मीडिया (Social media) पर जीजा और साली का एक वीडियो खूब वायरल (viral) रहा है. वीडियो में कुछ सालियां अपने जीजा (brother in law )के साथ 'मैं उनकी साली वो मेरे जीजा जी' (main Unki Saali Hoon Woh Mere Jijaji Woh Mere Jijaji song) गाने पर मज़ाक करते हुए रील (reel) बना रही हैं. लोगों को जीजा साली का यह मज़ेदार वीडियो खूब पसंद आ रहा है आप भी देखिए वीडियो