Vishwakarma puja: छूट गया है सुबह का मुहूर्त? अभी 2 मुहूर्त हैं बाकी
Sep 17, 2022, 13:35 PM IST
Vishwakarma puja: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार विश्वकर्मा दिवस यानी विश्वकर्मा जन्मोत्सव 17 सितंबर 2022 को है. ऐसी मान्यता है इस पृथ्वी पर जो भी चीजें मौजूद हैं उनका निर्माण भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही हुआ है. ऐसे में यदि आपसे सुबह का पावन मुहूर्त छूट गया है, तो घबराइए नहीं इस बार विश्वकर्मा पूजा के तीन शुभ मुहूर्त हैं.