आसमान से टैंकों को तबाह करती इंडिया की HELINA मिसाइल, देखें टेस्टिंग का रोमांचक VIDEO
Feb 19, 2021, 17:40 PM IST
राजस्थान में भारतीय सेना और एयरफोर्स (IAF) ने संयुक्त रूप से 4 हेलिना एंटी-टैंक मिसाइलों (HELINA Missile) का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद (DRDO) द्वारा विकसित इन मिसाइलों को ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया. इन चार मिसाइलों की टेस्टिंग 7 किलोमीटर के न्यूनतम और अधिकतम रेंज में इसकी मारक क्षमता को आंकने के लिए किया गया.