Baba Mahakal की भस्म आरती के घर बैठे करिए दर्शन, देखें VIDEO
Aug 08, 2022, 10:29 AM IST
सावन माह Sawan month के आखिरी सोमवार somwar को बाबा महाकाल Baba Mahakal के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती Bhasma Aarti के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी. सावन के आखिरी सोमवार पर तड़के 2:30 बजे गर्भ गृह के पट खोले गए जहां सर्वप्रथम पंचायतन देवता की पूजा की गई उसके बाद घण्टी हुई और आम दर्शनार्थियों को बाबा के दर्शन हेतु प्रवेश दिया गया और इस प्रकार 3:30 बजे से 5 बजे के बीच मंगला आरती जिसे भस्म आरती कहा जाता संपन्न हुई. आप भी घर बैठे बाबा महाकाल की भस्म आरती Baba Mahakal Bhasma Aarti के दर्शन करिए.