Watch: मना करते करते स्टेज पर आईं भाभी, फिर जो डांस किया सब शरमा गए!
Nov 10, 2022, 13:44 PM IST
Watch: डांस का अपना अलग मचा होता है, लेकिन कई बार लोग डांस करना तो चाहते लेकिन वह खुद से हिम्मत नहीं जुटा पाते. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक भाभी ने ऐसा डांस किया कि सब देखते रह गए, पहले तो भाभी डांस नहीं कर रही थी, लेकिन जब कुछ महिलाओं ने उन्हें डांस के लिए खींचा तो फिर उन्होंने स्टेज पर ऐसा किया कि धमाल मच गया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर wedus.in नाम की आईडी से शेयर किया गया है. आप भी देखिए यह वीडियो.