Watch Video: मैत्री बाग का देशी जुगाड़, गर्मी से ऐसे बच रहे बाघ, भालू और हिरण
May 16, 2023, 13:19 PM IST
Deshi Jugaad: भिलाई में स्थित रशिया और भारत की मित्रता के प्रतीक मैत्री बाग (Bhilai Maitri Bagh) में जानवारों को गर्मी के सितम से बचाने के लिए पार्क प्रबंधन ने देशी जुगाड़ अपनाया है. इससे बाघ, भालू, हिरण समेत अन्य जानवरों को खासा रहात मिल रही है.