काला चश्मा लगाकर लड़के ने किया No Entry डांस, लड़कियां बजाने लगी सीटी
Jul 13, 2022, 18:50 PM IST
WATCH सोशल मीडिया पर एक लड़के के डांस का शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़का काला चश्मा लगाकर No Entry गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहा है. लड़के का डांस देखकर लड़कियां भी सीटी बजाने लगी. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर harshbhagchandani_ से शेयर किया गया है.