Watch: टाइगर बजरंग की बादशाहत, देखिए सबसे डोमिनेटेड बाघ का Video
Nov 22, 2022, 13:44 PM IST
Watch: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में टाइगर बजरंग की बादशाहत कायम है. टाइगर बजरंग का एक शानदार वीडियो कैमरे में कैद हुआ है जो सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है. बाघ पहले टाइगर रिजर्व की फेंसिंग लांघकर बाहर निकल जाता है, लेकिन उस पार जंगली हाथी मौजूद होने के कारण वापस फेंसिंग में छलांग लगाकर वापस पर्यटन जोन की ओर चला आता है यह वीडियो उसी दौरान का है. बता दें कि अपनी विशाल कदकाठी और आकर्षक शरीर के कारण बजरंग बाघ बांधवगढ का सबसे डोमिनेटेड बाघ माना जाता है, लंबे और विशालकाय शरीर वाले इस बाघ की बादशाहत भी बांधवगढ के कोर क्षेत्र के दो तिहाई जंगल से भी ज्यादा जंगल में बनी हुई. बजरंग की चार रानियां हैं जिनके अलग-अलग शावक हैं, जिसे देखने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आ आते हैं.