Watch: धान की फसल देखने खेत पर गया था किसान, करंट से हुई दर्दनाक मौत
Sep 02, 2022, 19:36 PM IST
छत्तीसगढ़ के बालोद में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. अपने खेत में धान की फसल देखने गए किसान शिवप्रसाद की मौके पर मौत हो गई. मोटर पंप कनेक्शन की तार पैर में चिपक जाने से उसकी मौत हुई. ये घटना बालोद जिले में गुरुर ब्लॉक के ग्राम तितुरगहन की है.