Funny Video: हर एक दोस्त...! ऐसे दोस्तों से भगवान बचाए, मजेदार प्रैंक वीडियो हुआ वायरल
Watch Funny Video: सोशल मीडिया पर दोस्तों का एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक दोस्त दूसरे के साथ प्रैंक कर रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक दोस्त अपने दोस्त को पिन मारकर गुब्बारे फोड़ने को कहता है. जब वो ऐसा कर रहा होता है तभी दूसरा रंग से भरा गुब्बारा उस पर फेंक देता है, जिसे पिन मारते ही पानी युवक पर गिर जाता है.