Kili Paul Video: किली पॉल ने भोजपुरी गाने पर अपने एक्सप्रेशंस से मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
Apr 25, 2023, 23:49 PM IST
Kili Paul Video: तंजानिया के किली पॉल के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. उनके वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं. अब हाल ही में किली पॉल ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भोजपुरी सॉन्ग 'आज हम नहईले बानी शैम्पू से' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो का बहुत पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...