Watch: बाघिन के साथ मस्ती करते दिख नन्हें शावक, Video आएगा पसंद
Nov 23, 2022, 15:44 PM IST
Watch: बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में सात माह पहले जन्में बाघ के चार नए शावकों का पहला VIDEO सामने आया है. जू प्रबंधन ने अब इन शावकों को पर्यटकों को दिखाने के लिए सप्ताह में एक दिन केज में छोड़ने का फैसला लिया है. केज से जारी इस वीडियों में शावक मस्ती करते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी हो रहा है. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के बाघ शिवाजी और बाघिन रंभा के चारों शावकों को सात माह बाद ओपन केज में छोड़ा गया. ये सभी शावक अपनी मां के साथ सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को पर्यटकों के सामने आएंगे.