Watch Shocking Video: कपड़े उतार बाथटब में नहाने पहुंची महिला, बाथरूम नजारा देख हिला दिमाग
Sep 14, 2022, 23:26 PM IST
Watch Shocking Video: ये वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है. इसे वहीं के लोकल न्यूज चैनल NowThisNews ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग बाथरूम में घुसे अजगर का रेस्क्यू कर रहे हैं. बताया जा रहा है महिला अपने कपड़े उतारकर बाथरूम में (woman removed clothes) नहाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसे बाथटब में अजगर (python in bathtub) नजर आया. उसने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसे बाहर निकाला जा सका.