Watch: भजन गाकर पढ़ाया गणित का पाठ, टीचर VIDEO आ जाएगा पसंद
Nov 08, 2022, 13:13 PM IST
Watch: गणित को कठिन विषय माना जाता है, ऐसे में अक्सर छात्र इस विषय को लेकर थोड़ा कतराते नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गणित के शिक्षक बच्चों को अनोखे अंदाज में गणित पढ़ाते नजर आ रहे हैं. वह भजन गाकर छात्रों को टेबल याद करा रहा है. यह वीडियो ट्विटर अंकित यादव बोझा नाम यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो यूजर्स को पसंद भी बहुत आ रहा है.