MP में मौसम की मार: इंदौर, खरगोन समेत इन जिलों में जमकर हुई ओलावृष्टि, सड़कों पर बिछ गई सफेद चादर, देखें VIDEO
Fri, 19 Mar 2021-11:30 pm,
शुक्रवार के दिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मध्य प्रदेश में मौसम ने मिजाज बदला और भोपाल, इंदौर, धार, ग्वालियर, खरगोन समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान धार, खरगोन और इंदौर में जमकर ओलावृष्टि देखने मिली. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान होना बताया गया है. क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल प्रभावित हुई है. वहीं सड़कों पर सफेद चादर (ओले) बिछ गई. मौसम वैज्ञानिक जी.डी. मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर संभाग व सागर संभाग में मध्यम वर्षा हुई है. अगले 24 घंटे में भी प्रदेश में यही स्थिति बनी रहेगी. जिसमे भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर व रीवा में गरज चमक के साथ बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. देखिए मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि का वीडियो....