क्लैश ऑफ द टाइटंस: जंगल में जब एक दूसरे से भिड़े दो बाघ, देखें Video
Jan 21, 2021, 11:09 AM IST
सोशल मीडिया पर एक VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बाघ जंगल में साथ चलते हुए अचानक लड़ने लग जाते हैं. दोनों को लड़ते देख पार्क में जंगल सफारी पर गए पर्यटकों ने उनका वीडियो बना लिया. जिसे IFS प्रवीण कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. VIDEO में देखें बाघों की इस खूंखार जंग में कौन जीतता है.