रायसेन जिले से खजुराहो भेजे गए बेतवा नदी के जल से भरे 108 कलश, देखें Video
Ken Betwa River Liking: केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कल पीएम मोदी करने वाले हैं.इस मौके पर रायसेन जिले के ग्राम झिरी में स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल से 108 कलश जल खजुराहो भेजा गया है. मोहन सरकार में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बेतवा नदी के पवित्र जल से भरे हुए 108 कलशों को वाहन के माध्यम से खजुराहो के लिए रवाना किया. पीएम मोदी कल बेतवा और केन नदी का जल एक ही घड़े में मिलाएंगे.