VIDEO: सड़क किनारे ठंड से ठिठुर रही थी दिव्यांग महिला, ACP ने पहनाई अपनी जैकेट
Dec 24, 2020, 16:40 PM IST
हरियाणा में Farmers Protest के दौरान ड्यूटी कर रहे ACP राजेश चेची ने मानवता की मिशाल पेश की है. एसीपी ने सड़क किनारे बैठी ठंड से ठिठुरती एक दिव्यांग महिला को अपनी जैकेट पहनाई. इस वीडियो को IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है आपको अपनेपन की गरमाहट देने के लिए, #Khakhi खुद ठण्ड से लोहा ले सकती है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. देखें वीडियो.....