VIDEO: CM शिवराज ने माफियाओं से कहा-MP छोड़ देना नहीं तो 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा
Dec 25, 2020, 18:40 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, मामा अभी पूरे फॉर्म में हैं. उन्होंने कहा कि सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा. देखे वीडियो....