दहकते अंगारों पर चले सैकड़ों लोग, देखिए VIDEO
Dec 20, 2020, 17:40 PM IST
सागर जिले के देवरी में मौजूद श्रीदेवखंडेराव मंदिर परिसर में जब 150 श्रद्धालु दहकते अगारों पर चले तो आस्था के आगे अंगारे भी फूल बन गए. मंदिर को लेकर मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु यहां आते हैं और अंगारों के ऊपर से चलते हैं और उन्हें खरोंच भी नहीं आती. इस नजारे को देखने दूर-दूर से लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए थे. ये परंपरा पिछले 451 सालों से चली आ रही है.