Watch Video: छत्तीसगढ़ में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, देंखें वीडियो
Tue, 22 Nov 2022-11:54 am,
Watch Video: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने को मिला है. नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अविनाश ठाकुर को किसी ने फोन पर बताया कि जोराताल के एक घर में सांप दिखा है, जो सामान्य सांपों से अलग दिख रहा है. सर्पमित्र अविनाश ने जाकर देखा तो वह एक दुर्लभ प्रजाति का सांप था. जिसका नाम डुमरिल ब्लैक हेडेड स्नेक है. जिसके बारे में सर्पमित्र ने वहां लोगों को जानकारी दी कि यह एक बिना जहर वाला सांप है जिसका मुख्य आहार कीट पतंगे हैं प्रायः यह सभी जगह पाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में इसे देखा गया है.