VIDEO: यदि आप संवेदनशील हैं तो कृपया इस वीडियो को मत देखिए....
Jan 29, 2021, 23:00 PM IST
यदि आप संवेदनशील हैं तो कृपया इस वीडियो को मत देखिए. क्योंकि आपको इस वीडियो में निष्ठुरता की हद दिखाई देगी, हो सकता है अमानवीयता की एक अलग ही ऊंचाई दिख जाए! गठरी-पोटलियों की तरह जिन बुजुर्गों को ट्रॉली में फेंका जा रहा है वो बेसहारा लोग हैं, बहुत असहाय हैं और शायद बहुत बेचारे भी. इन्हें इनके अपनों ने ही हालात के हवाले कर दिया है. घर से बेघर कर दर-बदर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया है और अब इंदौर नगर निगम भी उन्हें शहर से बेदखल करने पर तुला हुआ है. वजह, सिर्फ इतनी कि शहर को सुंदर रखना है. सिटी ब्यूटीफुल की सुंदरता में ये एक बदनुमा दाग सरीखे हैं. इन्हें 'शहर निकाला' मिलना ही चाहिए. हुक्मरानों की इस सोच पर कारिंदों की फुर्ती तो देखिए. शहर के बुजुर्गों को कितनी तेजी से फेंकने ले जा रहे हैं, बिना सोचे कि इनका कसूर आखिर है क्या.