VIDEO: दहशत में कोरिया! जंगल का राजा घूम रहा गांव-गांव, ग्रामीणों की उड़ी नींद
Korea Video: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के टेमरी गांव और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं. अब तक बाघ ने एक गाय और एक भैंस समेत दो मवेशियों को मार डाला है. बता दें कि यह इलाका गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पास पड़ता है जिसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघों का लगातार आना अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. लोगों में डर का माहौल है. कई ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी है और सुरक्षा की मांग की है.