विक्रम विश्वविद्यालय में भिड़ गए दो प्रोफेसर, कपड़े फटने के बाद मुंह से निकलने लगा खून, देखें VIDEO
Feb 06, 2021, 22:30 PM IST
उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ कामरान सुल्तान और डॉ दीनदयाल बेदी के बीच विवाद हुआ. डॉ कामरान एलएलएम करना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी एमबीए की क्लास का समय बदलवाना चाहते थे. इस बात की आपत्ति डॉ बेदी ने उठाई कि अगर दिन में कामरान एलएलएम पढ़ने जाएंगे तो एमबीए डिपार्टमेंट की क्लास प्रभावित होगी. इस पर दोनों चर्चा के लिए रजिस्ट्रार के पास पंहुचे थे, लेकिन बात किसी नतीजे तक पहुंचती उससे पहले दोनों आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान एक प्रोफेसर ने दूसरे के कपड़े फाड़ दिए तो दूसरे ने चाबी से हमला कर पहले प्रोफेसर के चेहरे से खून निकाल दिया. देखिए पूरा वीडियो....