Watch Video: काले लहंगे में सबके सामने लड़की ने किया कुछ ऐसा, फटा रह गया देखने वालों का मुंह
Nov 19, 2022, 10:47 AM IST
Watch Video: सोशल माीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की काले लहंगे में नजर आ रही है. अचानव को छलांग (बैक फ्लिप) मारती है, जिले देख आसपास के लोग चौंधिया जाते हैं. लड़की ने लहंगे के साथ व्हाइट रंग के जूते भी पहने हैं. आप भी देखिये लड़की का वीडियो...