दुल्हन का वादा निभाने बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, देखें VIDEO
Dec 11, 2020, 22:10 PM IST
राजनांदगांव जिले के जंगलपुरा गांव में अनोखी शादी हुई. यहां अमेरिका में नौकरी करने वाला दूल्हा अपनी बारात 11 बैलगाड़ियों से लेकर पहुंचा. 9 दिसंबर को शैलेंद्र अपने घर से 11 बैलगाड़ियों से अपनी बारात लेकर ओनिशा के घर पहुंचा. आधुनिकता विलासता और वैभव के इस दौर में बैलगाड़ी से निकली इस बारात जिसने भी देखा बस निहाराता ही रहा.