पशुपतिनाथ मेले में जमी संगीत की महफिल, सिंगर अभिजीत सावंत ने दिया ये संदेश
Nov 22, 2022, 13:45 PM IST
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: प्रसिद्ध पार्श्वगायक और इंडियन आइडल अभिजीत सावंत मंदसौर के पशुपतिनाथ मेले में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे. अभिजीत के उत्कर्ष गीतों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा. अभिजीत सावंत ने बताया कि लता मंगेशकर के गीतों से प्रभावित होकर वे गायन के क्षेत्र में आए. उनके लिए सबसे बड़ा खुशी का लम्हा था तब था जब इंडियन आइडल बनने के बाद एक रेस्टोरेंट में लता मंगेशकर ने उन्हें पहचान लिया. नई प्रतिभाओं के लिए संदेश देते हुए उन्होंने का की गायन के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सुरो की साधना करें और अपनी कला और गोल पर फोकस करें.