Narayanpur News: घरौंदे पर चला बुलडोजर, नारायणपुर में प्रशासन का एक्शन; जानें पीड़ितों का दावा

Narayanpur News: नारायणपुर जिले प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. लेकिन, इस बार कोटवार परिवार के घरौंदे पर बुलडोजर चलाया है. कलेक्ट्रेट मार्ग पर सालों पहले आदमदास कोटवार को परिवार के भरणपोषण के लिए 10 एकड़ जमीन शासन द्वारा प्रदाय की गई थी. इसपर कोटवार का परिवार अपना आशियाना बनाकर रह रहा था. प्रशासन द्वारा इसी अतिक्रमण बताकर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि आदमदास को 10 एकड़ जमीन जीवनयापन ले लिए मिली थी. इसके बाद इसमें जिला पंचायत भवन, कलेक्ट्रेट भवन, अधिकारियों के बंगले बना दिए गए. पहले के अधिकारियों ने हमें रहने के लिए जमीन दी. अभी के अधिकारी उसी जमीन पर बुलडोजर चलाकर तोड़ रहे हैं. अब हम कहा जाएं. खुले आसमान के नीचे गुजारा करने को मजबूर हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link