कुएं में गिरे तेंदुए को निकालने की कोशिशें जारी, देखें VIDEO
Mar 06, 2021, 18:20 PM IST
मध्यप्रदेश के सागर जिले के रतोना गांव में मौजूद एक कुएं में तेंदुआ गिर गया है. उसे निकाले के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए भोपाल वन विभाग की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची है. कुएं में खाट डालकर तेंदुए को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. कुएं में पानी भरा हुआ है, लिहाजा तेंदुए को बाहर निकालने में कड़ी मशकक्त करनी पड़ रही है. देखिए यह वीडियो.....