12 साल की मुशर्रिफ खान को कंठस्थ याद हैं गीता के 500 श्लोक, देखें VIDEO
Feb 28, 2021, 21:30 PM IST
छिंदवाड़ा: धर्म के नाम पर लड़ने वालों के लिए छिंदवाड़ा की 12 साल की बच्ची मिसाल बनकर उभरी है. मुशर्रिफ खान को हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ 'भगवत गीता' के 500 श्लोक कंठस्थ याद हैं. मुशर्रिफ से गीता के किसी भी अध्याय का श्लोक पूछ लीजिए वह फर्राटेदार जवाब देती है. मुशर्रिफ खान का यह टैलेंट देख लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है. मुशर्रिफ की मानें तो उसने दे साल पहले श्लोक याद करने की तैयारी शुरू की थी. लिहाजा आज उसे गीत के 500 श्लोक याद हो गए हैं, देखिए वीडियो....