Dewas News: लापरवाही पड़ी भारी,जलने से पहले ही युवक पर गिरा रावण
Oct 06, 2022, 01:21 AM IST
Ravana fell On Youth:देवास जिले के कन्नौद नगर में रावण दहन से पहले ही हादसा हो गया. अचानक शुरू हुई हवा आंधी में रावण का पुतला जमीन पर गिर गया.जिसमें एक कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसके बाद उसे इंदौर रेफर किया गया.