Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस
Nov 18, 2020, 09:25 AM IST
झाबुआ में एक पुलिस अधिकारी को अपने आप को शोले का गब्बर बताना महंगा पड़ा. विभाग ने उस पुलिस अधिकारी को नोटिस थमा दिया. कल्याणपुर टीआई एमएलए डांगी ने अपने आपको गब्बर बताया था. उनका 15 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह 50-50 कोस दूर वाला डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...