VIDEO: मंडला में शुरू हुई नर्मदा की भव्य आरती, वीडियो में देखें काशी-प्रयागराज जैसा नजारा
Mandla Video: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में काशी और प्रयागराज की तर्ज पर नर्मदा की भव्य आरती की गई, जिसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री संपत्ति उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने की. महिष्मती घाट के अमृता चौकी, रेवा चौकी, नर्मदा चौकी, संकरी चौकी और मेकलसुता चौकी पर पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नर्मदा तट पर स्थित रपटा घाट का नाम बदलकर महिष्मती घाट रखा गया और इस दौरान ग्यारह सौ दीप दान कर नर्मदा में प्रवाहित किए गए, जिससे नर्मदा नदी का जल दीपों से पूरी तरह चमक उठा. महाआरती को लेकर मंडला जिले के लोगों में काफी उत्साह और उल्लास देखने को मिला. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.